रोहतास:जिले के बिक्रमगंज के गौतम नगर वार्ड नंबर-13 में पिछले कई सालों से सड़क नहीं बनी है. हल्की सी बारिश में ही यहां जलजमाव और कीचड़ की समस्या उन्पन्न हो जाती है. इस कारण मोहल्ला वासियों को पैदल अवागमन करने के लिए भी सोचना पड़ता है. यहां के लोग कई बार इसकी शिकायत अपने वार्ड और कार्यपालक पदाधिकारी से कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है.
प्रसिद्ध है मोहल्ला
स्थानीय बताते हैं कि यहां की सड़क इतनी खराब है कि लोग अपनी बाइक से उतरकर पैदल कीचड़ में चलते हैं. बिक्रमगंज में इस मोहल्ले को काफी प्रसिद्ध माना जाता है, क्योंकि इस मोहल्ले को शिक्षा का मोहल्ला कहा जाता है. इस जगह में बहुत सारी शिक्षण संस्थाएं चलती हैं.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई, सुप्रसिद्ध अंजबीत सिंह कॉलेज भी इसी इलाके में स्थित है. पास में काशी घाट होने से यह मोहल्ला और भी प्रसिद्ध है, क्योंकि काशी घाट पर बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ का आयोजन होता है. साथ ही कई बार अनेक राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित किये जाते हैं, लेकिन फिर भी इस मोहल्ले का विकास नहीं हुआ है.
लोगों को मिला केवल आश्वासन
वहीं, चुनाव आते ही नेता आते हैं और केवल आश्वासन दे कर चले जाते हैं. विकास के बड़े-बड़े दावे और वादे करने वाली कई सरकारे आईं और चली गईं, लेकिन इस वार्ड की सूरत आज तक नहीं बदली. एक बार फिर चुनाव सर पर है. ऐसे में उम्मीद है कि आज की जागरूक जनता झूठे प्रलोभनों से बाहर निकलकर वास्तविक विकास को अंगीकार करेगी.