बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में जाम बना जी का जंजाल, प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं - सासाराम में ट्रैफिक नियम समाचार

जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या आम लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है. जाम की समस्या से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जाम से निजात दिलाने में जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से विफल नजर आ रहा है.

people faces many problems due to traffic
जाम से लोग हुए परेशान

By

Published : Nov 4, 2020, 11:51 AM IST

रोहतास:जिले में जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है. कई चुनाव बीत गए लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में नेताओं के माध्यम से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तरह-तरह के लुभावने दिए गए. लेकिन यह लुभावना महज एक अधूरा वादा साबित होकर रह जाता है.

सुबह से भीषण जाम
सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे गौरक्षणी रोड धर्मशाला रोड और माइको के अलावा तकिया रेलवे ओवरब्रिज पर भीषण जाम शुरू हो जाता है. इससे आम और खास सभी लोगों को जाम का शिकार होना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस वालों को होती है, जिससे मरीज को जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ना पड़ता है. इस जाम के लिए प्रशासन के पास भी कोई ठोस और मुकम्मल उपाय नहीं है.

प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
जाम से निजात दिलाने के लिए न तो पुलिस के पास कोई ट्रैफिक व्यवस्था मौजूद है और न ही जिला प्रशासन के पास कोई रोड मैप तैयार है. ऐसे में शहर अब जाम की भेंट चढ़ चुका है. आए दिन पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कई घंटों तक लगातार जाम लगा रहता है, जिससे स्कूली बच्चों के अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को घंटों जाम का शिकार होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details