बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार के साथ घटना को अंजाम देने पहुंचे थे अपराधी, लोगों ने एक को पकड़कर पीटा फिर पुलिस को सौंपा - बिहार अपडेट

बिहार के सासाराम में स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़कर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस उस अपराधी का इलाज सदर अस्पताल में करवा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

criminal
criminal

By

Published : Aug 12, 2021, 12:07 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास ( Rohtas ) जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. इसी बीच जिला मुख्यालय सासाराम (Sasaram ) के नगर थाना क्षेत्र के लखऊ सराय मोहल्ले में आपराधिक वारदात ( Criminal Offense ) को अंजाम देने आए अपराधियों में से एक को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी.

बताया जाता है कि बुधवार देर रात लखऊ सराय मोहल्ले में 5 से 6 की संख्या में अपराधी घुस गए थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने दौड़ाकर अपराधियों में से एक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. लोगों की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल भोला गोस्वामी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत ने पहुंचाया जेल, बोली पुलिस- 'हो गइल न जेल,अब कबो न होई बेल'

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के गिरफ्तार भोला गोस्वामी काजीपुरा मोहल्ले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उसका सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज करवा रही है. उसके होश में आने के बाद पूछताछ करेगी और अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details