बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर नहीं! सासाराम में बड़ी संख्या में बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं लोग - लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहें

सासाराम जिले में कोरोना संक्रमण मकड़े के जाल के जैसा फैलता जा रहा है. जिले में कोरोना से कई अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं. इसके बावजूद भी लॉकडाउन के तीसरे दिन लोग सड़कों पर घूमते नजर आए.

people are not follow rule of lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोग

By

Published : Jul 18, 2020, 12:12 PM IST

सासाराम:जिले में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती की बात की है, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे दिन प्रशासन की सख्ती का असर देखने को नहीं मिला. कुछ लोग तो इस लॉकडाउन का नजारा देखने के लिए सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आए.

बगैर मास्क वालों को किया जा रहा दंडित
जिले के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जो भी लोग बिना मास्क के गुजर रहे हैं, उन्हें दंडित किया जा रहा है. इसके साथ ही तैनात पुलिसकर्मी लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले. वहीं जिले में ऐसे कई लोग हैं जो लॉकडाउन में बेवजह तफरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन किसी भी हाल में नहीं बख्स रहा है.

कई अधिकारी पाए गए पॉजिटिव
जिले में प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर निकलकर लोगों से बेवजह घूमने का कारण पूछ रहे हैं. वहीं सदर एसडीओ, एएसपी सहित कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित अधिकारी अपने घरों में ही क्वारंटीन हैं. इसके साथ ही जो लोग भी कोरोना संक्रमित नहीं है, वह भी घर से कम निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details