बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद लोगों में खुशी का माहौल, लगे जय श्री राम के नारे - ram mandir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी. मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान रहे.

sasaram
sasaram

By

Published : Aug 5, 2020, 8:32 PM IST

सासाराम:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस ऐतिहासिक मौके को लेकर सासाराम में भी उत्साह देखा गया. सासाराम में राम भक्तों ने भूमि पूजन के बाद जमकर मिठाईयां बांटी और जय श्रीराम के नारे लगाए.

लोगों में खुशी
इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को भी मिठाइयां खिलाई गई. इस मौके पर पिछले 30 सालों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा के पूर्व विधायक रहे जवाहर प्रसाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसकी प्रतीक्षा लोग पिछले 500 सालों से करते आ रहे हैं. इसके इंतजार में दर्जनों पीढ़ियों गुजर गईं.

लोगों में बंटी मिठाईंयां

सौभाग्य का विषय
पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में भूमि पूजन किया. इसके साथ ही अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई. यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है. उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी. साथ ही कहा कि सबके सहयोग और संघर्ष का परिणाम है कि राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details