बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक - people are being made aware through loudspeakers

कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को पुलिस जागरूक कर रही है. पुलिस इसके लिए गांव-गांव घूम-घूमकर लोगों कोरोना से बचाव के उपाय बता रही है. पुलिस की इस पहल की जिलेवासी काफी सराहना कर रहे हैं.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Apr 19, 2020, 5:52 PM IST

रोहतास:जिले में कोरोना से बचाव के लिए शिवसागर थाना की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी गांव-गांव घूमकर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस की इस पहल की जिलेवासी सराहना कर रहे हैं.

शिवसागर थाना

थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंस पालन करने को कहा जा रहा है. इसी कारण से हमने भी सोचा कि जिले के लोगों को जागरूक किया जाए. ताकि वो कोरोना से बच सके और इस बीमारी को हराया जा सके.

लाउडस्पीकर से अनांउंसमेंट करते थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी

पुलिस की अपील को मान रहे हैं लोग
बता दें कि जिलेवासी पुलिस की इस पहल को मान भी रहे हैं. लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. इस लॉकडाउन के दौरान गरीब बेसहारा लोगों को जिला प्रशासन की ओर से मदद की जा रही है. उनके घरों पर राशन पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details