रोहतास: कैमूर के मोहनिया में युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर जिले के कोचस चौक पर आक्रोश देखा गया. जिसमें गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की और दोषियों को फांसी देने की मांग की.
रोहतास: सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर लोगों में फूटा गुस्सा, आरोपियों की फांसी की मांग
प्रदर्शन के दौरान हिन्दू सेवा समिति और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर अपनी बात पर अड़े रहे. उन लोगों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शन जारी रहेगा.
'आरोपियों को मिले सजा'
लोगों ने कोचस चौक को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान हिन्दू सेवा समिति और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर अपनी बात पर अड़े रहे. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.
'फांसी नहीं हुई तो प्रदर्शन रहेगा जारी'
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू शर्मा ने कहा कि वे लोग दुष्कर्म के दोषियों की स्पीडी ट्रायल करा जल्द से जल्द उनकी फांसी की मांग कर रहे हैं और यदि ऐसा न हुआ तो वे लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं, लोगों के प्रदर्शन के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा.