रोहतास: जिले के नासरीगंज थाना परिसर में बकरीद और रक्षाबंधन पर्व को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांति समिति और सद्भावना समिति की संयुक्त बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सद्भावना समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह और संचालन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया.
रोहतास: बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए कई निर्देश
रोहतास में बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने और घर में ही नमाज अदा करने की अपील की गई.
शांति बनाने की अपील
बैठक में दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. बैठक में बकरीद पर्व को लेकर सभी लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. इस मामले में इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि आप अपने घरों में नमाज अदा करें और किसी भी तरह से सरकार के नियम को ना तोड़ें. क्योंकि इससे सबकी भलाई होगी और पूर्ण रूप से शांति बनाए रखें और कुर्बानी घर पर ही करें.
घर में ही नमाज अदा करेंगे लोग
बता दें मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों ने कहा कि हम लोग सरकार के आदेश का पूर्ण रूप से पालन करेंगे. किसी प्रकार की कहीं, कोई अशांति नहीं होगी. सभी लोगों से आग्रह किया जायेगा कि सभी लोग घर में ही रहकर नमाज अदा करें और बकरीद मनायें.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर सीओ श्यामसुंदर राय, पीएसआई पंकज कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा, सद्भावना समिति के सचिव अमित कुशवाहा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बख्शी जौहर अली, पैक्स अध्यक्ष संजर खान, नितेश कुमार लड्डू समेत कई लोग मौजूद रहे.