रोहतास:बिहार के रोहतास में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने मानदेय की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उन्हें कमीशन नहीं मानदेय दिया जाए. दअरसल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के 161 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों में नाराजगी: दुकानदारों का कहना है कि हमें कमीशन नहीं मानदेय चाहिए. बता दें कि पीडीएस दुकानदारों ने स्थानीय लाला मोहल्ले में बैठक कर रणनीति तय की. पीडीएस दुकानदार कौशल कुमार ने बताया कि पहले प्रति क्विंटल 70 रुपए कमीशन को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 90 रुपए किया.
"ऐसे में सिर्फ कमीशन से पूरे परिवार का गुजारा हो पाना अब मुश्किल है. दुकान का किराया व खुद की मजदूरी भी नहीं मिल पाती. दिनों दिन हमारी आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है. अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो लोकसभा चुनाव में सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे."- अशोक आर्य
फेडरेशन के नेताओं पर शोषण करने का आरोप: पीडीएस दुकानदारों ने कहा कि केंद्र व राज्य स्तर पर उनके जो भी एसोसिएशन हैं वह भी उनका शोषण कर रहे हैं. राज्य सरकार से कई बार मानदेय की मांग की गई ऐसे में फेडरेशन के नेताओं ने भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी हो जाएगी.