बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सदर अस्पताल में मरीजों को चादर तक नसीब नहीं, मरीज परेशान

सासाराम के सदर अस्पताल का हाल इन दिनों बेहाल है. सदर अस्पताल के सामान्य वार्ड में मरीजों को चादर तक नसीब नहीं हो पा रही है.

rohtas
रोहतास

By

Published : Nov 10, 2020, 3:54 AM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल का हाल इन दिनों बेहाल है. सदर अस्पताल के सामान्य वार्ड में मरीजों को चादर तक नसीब नहीं हो पा रही है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं.

वहीं सिविल सर्जन समय-समय पर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी देते हैं, लेकिन सिविल सर्जन की बात को दरकिनार करते हुए अस्पताल प्रबंधन आज भी बेशर्मी से लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है. साथ ही सदर अस्पताल में कई विभागों की मशीनें खराब पड़ी है, लेकिन अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है.

रोहतास

मरीजों को हो रही परेशानी
अस्पताल प्रशासन तरह-तरह के नए-नए बहाना बनाकर इन मशीनों को चालू नहीं होने का प्रमाण प्रस्तुत करता है. अस्पताल के अंदर सारी सुविधाएं होने के बावजूद भी गरीब मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के इस रेवैये के कारण यहां पहुंचने वाले मरीजों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details