रोहतासः जिले के सासाराम सदर अस्पताल का हाल इन दिनों बेहाल है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन कई सालों से बंद है. यहां पहुंचने वाले गरीब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है. इसके लिए उन्हें भारी-भरकम रकम अदा करनी पड़ती है.
अल्ट्रासाउंड की सेवाठप
अस्पताल का अल्ट्रासाउंड मशीन शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. अल्ट्रासाउंड कक्ष में कई सालों से ताला लटका हुआ है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जैसी सेवा आउटसोर्सिंग के जरिए चला करती है. लेकिन सदर अस्पताल में इन दिनों आउटसोर्सिंग की भारी कमी है. जिससे यहां मौजूद अल्ट्रासाउंड की सेवा मरीजों को नहीं मिल पा रही है.
परेशानी होगी खत्म
सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू कराने की कवायद हो रही है. इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा. जिससे गरीब मरीजों की परेशानी खत्म हो जाएगी और उन्हें अल्ट्रासाउंड जैसी बेहद जरूरी सेवा का लाभ मिल पाएगी.
कई सेवाएं हैं बंद
गौरतलब है कि सदर अस्पताल में नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपना पदभार ग्रहण किया है. बता दें कि सदर अस्पताल के कई और सेवाएं भी हैं जो फिलहाल गरीब मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं. बता दें कि कई जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति है. जिससे पैसे के भाव में गरीब मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन दोनों ही जिम्मेदार हैं.