बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाल-ए-अस्पताल: सदर अस्पताल में मरीज पी रहे गंदा पानी, स्वस्थ होंगे या बीमार? - शुद्ध पानी

सासाराम सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को इन दिनों शुद्ध पीने का पानी मुहैया नहीं हो रहा है. ऐसे में मरीज और उनके परिजन दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Sasaram Sadar Hospital
Sasaram Sadar Hospital

By

Published : Nov 19, 2021, 9:32 PM IST

रोहतास: बिहार के सरकारी अस्पताल की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. ऐसा ही कुछ मामला सासाराम के सदर अस्पताल ( Sasaram Sadar Hospital ) का है. जहां अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को इन दिनों शुद्ध पीने का पानी मुहैया नहीं हो रहा है. ऐसे में मरीज और उनके परिजन दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

दरअसल, एक तरफ स्वास्थ विभाग ( Bihar Health Department ) अभियान चला रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे स्वच्छता बनाएं और हमेशा शुद्ध पानी का सेवन करें. लेकिन अगर आप सदर अस्पताल में आएंगे, तो आपको शुद्ध पानी पीने को नहीं मिल सकता है. ऐसे में अंदाज लगाना मुश्किल नहीं होगा कि इस सरकारी अस्पताल में स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो जाए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-नदी में डूबने से तीन बच्चियों की गई जान, एक को बचाने में दो बहनें भी कूदी

बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को पानी के लिए टंकी लगाई गई है. आरओ वाटर सेट लगाया गया है. जिसमें लाखों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन रखरखाव के अभाव में आस पास झाड़ियां उग आई हैं, वही गंदगी का भी भंडार है.

दूसरी तरफ ओपीडी के छत पर जो पानी की टंकियां लगाई गई हैं. उसके ढक्कन भी खुले हुए हैं. टंकी की सफाई पिछले दिनों कब हुई? कोई बताने वाला नहीं है. तस्वीरे देख कर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसी स्थिति में शुद्ध पेयजल की किल्लत से सदर अस्पताल ही जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें- रोहतास के हर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन, पराली न जलाने को लेकर विभाग कर रहा जागरूक

पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर सिन्हा का ध्यान दिलाया तो वह कहते हैं कि लापरवाही पर संज्ञान लिया जाएगा और साफ पानी की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details