बिहार

bihar

ETV Bharat / state

235 महिला प्रशिक्षु सिपाही बनीं बिहार पुलिस का हिस्सा, बोले DG- गौरव का क्षण

रोहतास में 3 जिले के प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के पासिंग परेड समारोह (Passing Parade Ceremony in rohtas) का आयोजन किया गया, जहां पुलिस केंद्र डिहरी में जिलावासियों ने महिला सिपाहियों का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देख खुद को गौरवान्वित महसूस किया.

पासिंग परेड समारोह
पासिंग परेड समारोह

By

Published : Jul 23, 2022, 9:17 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के पुलिस केंद्र डेहरी में शुक्रवार को ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला. जहां औरंगाबाद, कैमूर एवं जमुई जिला पुलिस बल के प्रशिक्षु महिला सिपाहियों (Passing Parade of female trainee constable) ने पासिंग परेड समारोहके दौरान एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज (DG of Police Training Alok Raj) भी मौजूद रहे. इस मौके पर महिला सिपाहियों ने उच्च स्तरीय परेड, ऑन आर्म कॉम्बैट सहित शस्त्र कवायद का प्रदर्शन भी किया और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.


ये भी पढ़ेंःगया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 16वीं पासिंग आउट परेड, 96 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट

235 महिला सिपाही बनी बिहार पुलिस का हिस्साः इस मौके पर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज ने कहा कि बिहार की प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का प्रदर्शन बिहार को गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने कहा कि रोहतास पुलिस के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी 235 महिला सिपाही (235 women became bihar constables) अब बिहार पुलिस का हिस्सा बन गई हैं. जिनके उज्जवल भविष्य के लिए मैं शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं. वहीं, समारोह के अंत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज, पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद प्रक्षेत्र छत्रनील सिंह, बीएमपी समादेष्टा स्वप्ना जी मेश्राम एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती द्वारा रोहतास पुलिस के सभी प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद पुलिस केंद्र में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन, 353 प्रशिक्षु बने सिपाही

"आज 235 महिला प्रशिक्षु सिपाही बिहार पुलिस का हिस्सा बन गई हैं. जिस तरह से बीएमपी 2 में इन्होंने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है यह बिहार पुलिस के लिए गौरव की बात है. इन सभी ट्रेंड महिला सिपाहियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. बेहतर पुलिसिंग के लिए बेहतर प्रशिक्षित पुलिस जरूरी है. कहा गया है कि प्रशिक्षण में जितना ज्यादा पसीना बहाओगे, ड्यूटी में उतना कम खून बहेगा"- आलोक राज, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण)

पुलिस महानिदेशक ने किया पौधारोपणःपरेड में कुल आठ प्लाटून शामिल थी, जिसकी कमाण्डर महिला सिपाही थी. पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षण में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिला सिपाहियों को पुरस्कृत किया. परेड ग्राउंड में स्थित शहीद स्मारक पर अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण भी किया गया. स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस महानिदेशक द्वारा भी पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसपी रोहतास द्वारा किया गया.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा मैदानः बता दें कि अमूमन इस तरह की तकनीकों का प्रदर्शन लोगों को टीवी के माध्यम से ही देखने को मिलता है. लेकिन शुक्रवार को पुलिस केंद्र डिहरी में जिलावासियों ने अपनी नंगी आंखों से महिला सिपाहियों का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देख खुद को गौरवान्वित महसूस किया. समारोह के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गुंजता रहा. जहां महिला सिपाहियों ने हर परिस्थितियों से निपटने के लिए प्राप्त तकनीकों का प्रदर्शन कर जिले एवं बिहार पुलिस का मान बढ़ाया है वहीं बिहार पुलिस ने पूरे देश को अपनी ताकत का भी एहसास कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details