बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सासाराम जंक्शन पर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहें है यात्री, अलाव की व्यवस्था नहीं - Passengers upset due to cold

डीडीयू गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन पर कड़ाके की ठंड में ट्रेनों के रद्द हो जाने और विलंब से चलने के कारण यात्री ज्यादा परेशान है. वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से जंक्शन के कैंपस के बाहर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

railway station
railway station

By

Published : Jan 4, 2020, 5:12 PM IST

रोहतास: कड़ाके की ठंड में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. इसके कारण ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी मुश्किल बढ़ गई है. एक तो ठंड के कारण पहले से ही यात्री परेशान है. वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द हो जाने और विलंब से चलने के कारण यात्री ज्यादा परेशान है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने डीडीयू गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन पर यात्रियों से बातचीत की.

सासाराम जंक्शन

ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानियां
ईटीवी भारत के सवांददाता ने प्लेटफार्म पर अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों से बातचीत. इस दौरन उन्होंने कहा कि ट्रेनों के रद्द होने से परेशानियां बढ़ गई है. यहां तक कि कई ट्रेने काफी देर से चल रही है, जिस कारण प्लेटफार्म पर बैठकर इंतजार करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

अलाव की नहीं है व्यवस्था
यात्रियों ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में भी प्लेटफॉर्म के आसपास न ही जंक्शन के कैंपस के बाहर किसी तरह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह रात गुजारने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन को यात्रियों के लिए इस सुविधा का ख्याल रखना चाहिए.

सासाराम जंक्शन पर कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहें है यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details