बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था शख्स, पत्थर लगने से गई जान - रोहतास में आरा सासाराम रेलखंड

बिहार के रोहतास में ट्रेन यात्री की मौत (Train Passenger Died in Rohtas) के बाद हड़कंप मच गया है. व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन से सफर कर रहा था, इसी दौरान ट्रेन के अंदर एक पत्थर उसके सिर में जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

चलती ट्रेन में पत्थर लगने से यात्री की मौत
चलती ट्रेन में पत्थर लगने से यात्री की मौत

By

Published : Feb 20, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 11:11 AM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में आरा सासाराम रेलखंड (Ara Sasaram Rail Section in Rohtas) पर नोखा के पास ट्रेन में सफर करने के दौरान पत्थर लगने से एक रेल यात्री की मौत हो गई है. मृतक का नाम मदन चंद्रवंशी बताया जा रहा है. जो भोजपुर जिले के आरा के रस्सी बागान मोहल्ला का निवासी था. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ रोहतास जिले के चितौली गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया, जिससे अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-बिहार में महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री


सिर के पीछे आई थी चोट:नोखा के पास चलती ट्रेन में तेज गति से एक पत्थर व्यक्ति के सिर में पीछे से प्रवेश कर गया. लोगों को लगा कि किसी ने चलती ट्रेन में गोली मार दी है. यात्री को सीट पर लुढ़कते देख चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच दहशत मच गई, लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है. वही आनन-फानन में आरपीएफ के जवानों ने रेल यात्री को गोली लगा समझ अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के चितौली गांव स्थित रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में रखा है. मौत को लेकर पहले आशंका व्यक्त की जाने लगी कि किसी ने चलती ट्रेन में गोली मार दी है. हालांकि देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि मृतक का सिर पीछे से फटा हुआ है और लंबे घाव का निशान पाया गया. जिससे स्पष्ट हो पाया कि पत्थर लगने से उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामला साफ होगा. वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details