बिहार

bihar

By

Published : Dec 9, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:14 PM IST

ETV Bharat / state

रोहतास: कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटी बस, 10 लोग घायल

रोहतास में कोहरे की वजह से एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हालांकि नहर में कम पानी होने की वजह से यात्री बाल-बाल बच गये हैं.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: जिले में कोहरे की वजह से एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर के पुलिया में पलट गई. इस हादसे में 8 से 10 यात्रियों को हल्की चोट आई है. घायल यात्रियों को नजदीक के पीएचसी में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. घटना काराकाट इलाके की बतायी जा रही है.

सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि बोकारो से बिक्रमगंज आ रही यात्री बस बुधवार की सुबह कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी और पलट गई. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक नहर में कम पानी होने के कारण यात्री बाल बाल बच गए. हादसे में घायल यात्रियों को किसी तरह बस से निकाला गया. वहीं, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से काराकाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जर्जर पुलिया के कारण हादसा
बता दें कि काराकाट बाजार में नहर पर बनी पुलिया काफी जर्जर हो गई है. जिसकी वजह से वहां आए दिन हादसा होता रहता है. बीती रात भी यहां एक पिकअप वैन पलट गई थी. स्थानीय के मुताबिक पुलिया के रास्ता संकीर्ण होने के कारण धुंध में ड्राइवर को समझ में नहीं आता है और ज्यादातर वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details