बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मशरूम की खेती कर पार्वती ने बदली घर की तस्वीर, बन गई महिलाओं की रोल मॉडल - Parvati Devi in Tenduni village

पार्वती देवी अपने दो बेटों को इसी मशरूम की खेती से पटना में रखकर पढ़ाई करवा रही हैं. इतना ही नहीं मशरूम की खेती से पर्वती देवी ने अपने पूरे परिवार के पालन पोषण का जिम्मा अपने कंधो पर उठा रखा है.

Rohtas
मशरूम की खेती

By

Published : Dec 28, 2019, 12:02 PM IST

रोहतासः कहा जाता है कि जब इंसान किसी चीज को पाने की जिद पर उतर आए तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. ये साबित कर दिया है रोहतास की पार्वती देवी ने जो गांव में ही रहकर कर मशरूम की खेती करती हैं और अच्छी कमाई करती हैं.

मॉडर्न खेती से बढ़ गई आमदनी
जिले के करगहर प्रखंड के तेंदुनि गांव की रहने वाली पार्वती देवी ने ट्रेडिशनल खेती छोड़ मॉडर्न खेती करने का फैसला लिया. उनके इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी. पार्वती देवी ने मशरूम की खेती करनी शुरू की. जिसके बाद उन्हें अच्छी आमदनी होने लगी और इस पैसों से उन्होंने अपने परिवार को संभाला.

स्पेशल रिपोर्ट

डेहरी कृषि केंद्र से ली तकनीकी जानकारी
मशरूम की खेती करने से पहले पार्वती देवी ने सासाराम के कृषि केंद्र पर मशरूम की खेती करने का हुनर सीखा. पार्वती देवी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले संतोष कुमार ने मशरूम की खेती की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने खुद सासाराम के कृषि केंद्र और डेहरी कृषि केंद्र पर जाकर इसका तकनीकी ज्ञान हासिल किया.

मशरूम

ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए मिसाल बने रोहतास के विश्वजीत, नौकरी छोड़ फूल के व्यवसाय से कमा रहे लाखों

घर की पूंजी से शुरू की मशरूम की खेती
जिसके बाद पार्वती देवी ने घर की पूंजी से मशरूम की खेती का धंधा शुरू किया और आज हजारों रुपये कमा रही हैं. पार्वती देवी ने बताया कि वह अपने दो बेटों को इसी मशरूम की खेती से पटना में रखकर पढ़ाई करवा रही हैं. इतना ही नहीं मशरूम की खेती से पार्वती देवी ने अपने पूरे परिवार के पालन पोषण का जिम्मा अपने कंधो पर उठा रखा है.

पार्वती देवी, महिला किसान

कम समय में अधिक फसल की उपज
पार्वती देवी ने बताया कि कई लोगों को इस हुनर के बारे में बताया गया है. ताकि वह भी इस खेती से लाभ ले सकें. इसमें सबसे अधिक फायदा यह है कि इससे कम समय में अधिक फसल उपज होती है. मुनाफा भी दोगुना हो जाता है. पार्वती देवी की कामयाबी से गांव की कई महिलाएं इस हुनर को सीखने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. बहरहाल पार्वती देवी गांव वालों के लिए रोल मॉडल बन गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details