रोहतासः कहा जाता है कि जब इंसान किसी चीज को पाने की जिद पर उतर आए तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. ये साबित कर दिया है रोहतास की पार्वती देवी ने जो गांव में ही रहकर कर मशरूम की खेती करती हैं और अच्छी कमाई करती हैं.
मॉडर्न खेती से बढ़ गई आमदनी
जिले के करगहर प्रखंड के तेंदुनि गांव की रहने वाली पार्वती देवी ने ट्रेडिशनल खेती छोड़ मॉडर्न खेती करने का फैसला लिया. उनके इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी. पार्वती देवी ने मशरूम की खेती करनी शुरू की. जिसके बाद उन्हें अच्छी आमदनी होने लगी और इस पैसों से उन्होंने अपने परिवार को संभाला.
डेहरी कृषि केंद्र से ली तकनीकी जानकारी
मशरूम की खेती करने से पहले पार्वती देवी ने सासाराम के कृषि केंद्र पर मशरूम की खेती करने का हुनर सीखा. पार्वती देवी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले संतोष कुमार ने मशरूम की खेती की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने खुद सासाराम के कृषि केंद्र और डेहरी कृषि केंद्र पर जाकर इसका तकनीकी ज्ञान हासिल किया.