रोहतास: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में जिले के करगहर में आरजेडी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पार्टी के कई दिग्गज एक साथ मंच पर नजर आए.
दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी मिलेगी बेहतर सुविधा
इस दौरान आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मंडल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ ऐसे लोगों को मंत्री बनाकर रखे हैं, जो तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद पर हमला कर सके. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर बिहार के लोगों को मुफ्त में शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी.