रोहतास:बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ( Bihar Special Armed Police Force) के गठन का मार्च 2023 में 2 साल पूरा होने वाला है. बिसैप का अब स्वरूप बदल चुका है. नई नई जिम्मेदारी को हम ले रहे हैं. यहां महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, बात करें हम देश की तो जितनी महिलाओं की हिस्सेदारी पुलिस बल में है. वह किसी अन्य राज्य में नहीं है. यही नहीं बिसैप में 23 प्रतिशत महिलाएं आज पुलिस बल का हिस्सा है और वह बिहार राज्य का मान बढ़ा रही है. यह बातें बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस के डीजी ए के अम्बेडकर ने आज जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित बीएमपी 2 के परिसर में 10 दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान कही.
यह भी पढ़ें-सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विपक्ष को क्यों है आपत्ति!
राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: दरअसल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल दो परिसर में आयोजित होने वाले दस दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज बिसैप के डीजी एके अंबेडकर ने उद्घाटन किया. इस मौके पर शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी छत्रनील सिंह, एसपी आशीष भारती समेत सभी वाहिनी के समादेष्टा,डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और प्रतिभागी मौजूद थे.
दो दिसंबर को होगा उद्घाटन समारोह:बता दे कि प्रतियोगिता के लिए राज्य के सभी वाहिनी से प्रतिभागी डेहरी स्थित बीएसएपी दो परिसर में पहुंच चुके हैं. दो दिसंबर को सच्चिदानंद अखौरी बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केवल उद्घाटन समारोह होगा. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता पूर्व में हुए ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शूटिंग प्रतियोगिता के नियमों के आलोक में होगी. जो शूटिंग प्रतियोगिताएं होगी, उनमें राइफल प्रतियोगिता, रिवाल्वर पिस्टल प्रतियोगिता स्टेनगन, कारवाइन प्रतियोगिता, एलएमजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
इसके अतिरिक्त सभी वाहिनियों के कमांडेंट एवं एक-एक डीएसपी रिवाल्वर-पिस्टल के उपरोक्त चारों अभ्यासों में भाग लेंगे. साथ ही प्रतियोगिता में मैगजीन गार्ड और टर्नआउट प्रतियोगिता पिटी, ड्रिल एवं टेंट पिंचिंग प्रतियोगिता होगा. प्रतियोगिता के मुख्य प्रभारी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के आईजी तथा नोडल पदाधिकारी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस मुजफ्फरपुर डीआईजी बनाए गए है.
यह भी पढ़ें- जिस विधेयक को लेकर विधानसभा हुआ था कलंकित.. बिहार में उस 'सशस्त्र पुलिस बल विधेयक' को किया गया लागू