बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: पप्पू यादव ने 2 किमी की पदयात्रा निकाली, बोले- 'जान देकर डालमिया क्वार्टर को बचाएंगे' - Bihar News

डालमिया क्वार्टर बचाओ आंदोलन को लेकर पप्पू यादव ने रोहतास में पदयात्रा निकाली. 2 KM की पद निकाल कर कहा कि जान दे देंगे, लेकिन लोगों के घर को बचाकर रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में पदयात्रा निकालते पप्पू यादव
रोहतास में पदयात्रा निकालते पप्पू यादव

By

Published : Aug 21, 2023, 6:13 PM IST

रोहतास में पप्पू यादव की पदयात्रा

रोहतासः बिहार के रोहतास में डालमिया क्वार्टर बचाओ आंदोलन को लेकर पप्पू यादव ने 2 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली. उन्होंने कहा कि 'हक लेने के लिए जान देना भी पड़े तो देने के लिए तैयार हैं'. बता दें कि रोहतास में बंद रोहतास उद्योग के 1471 क्वार्टर को 31 अगस्त तक खाली करने तथा 2 सितंबर से क्वार्टर खाली कराने के अल्टीमेटम के बाद डालमियानगर वासियों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर पप्पू यादव लोगों को एकजुट करने के लिए निकल गए हैं.

यह भी पढ़ेंःRohtas News: सोमवार को डालमिया नगर बंद का ऐलान, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

"प्रशासन द्वारा क्वार्टर खाली करने की घोषणा के बा लोगों की नींद हराम हो गई है, मजदूरों के खून पसीने से ही रोहतास इंडस्ट्रीज की स्थापना हुई थी. आज इन्हीं मजदूरों को बेघर किया जा रहा है. क्वार्टर बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे यदि प्रशासन ने क्वार्टर खाली करने के लिए जोर जबरदस्ती की तो जन अधिकार पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की लाश से गुजर कर जाना होगा."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

आक्रोश मार्च निकालाःक्वार्टर खाली कराने के विरोध में डालमिया नगर वासियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. डेहरी-डालमियानगर बंद को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने झंडा चौक मैदान से आक्रोश मार्च निकाला. झंडा चौक मैदान से हजारों लोगों ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के नेतृत्व में पदयात्रा की शुभारंभ की. आक्रोश मार्च के दौरान लोगों ने उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रपति से खारिज करने की अपील की.

चुप्पी साधी है सरकारः बताते चलें कि क्वार्टर खाली करने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्थानीय लोगों में मायूसी है. नाग पंचमी पर्व होने के बावजूद क्वार्टर बचाओ अभियान में सम्मिलित होते हुए डालमियानगर के बाजार व दुकान सुबह से ही बंद रहे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में आए दिन दरोगा, पत्रकार, किसान, नौजवान की हत्या हो रही है. इस मुद्दों सरकार चुप है. 20000 लोगों को घर से निकालने की साजिश नाकाम की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details