रोहतासः बिहार के रोहतास में सीमेंट फैक्ट्री में साइक्लोन हादसे में (Cyclone accident in cement factory in Rohtas) मृत मजदूर के पीड़ित परिवार से पप्पू यादव ने मुलाकात की. सोमवार को पप्पू यादव जिले के बंजारी पहुंचे. मृतक अशोक पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जाप नेताओं सहित अन्य पर केस दर्ज होने के मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन तथा फैक्ट्री प्रबंधन को जमकर आड़े हाथों लिया.
यह भी पढ़ेंःRohtas News: डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए नाराज लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
'मुकदमे से डरने वाले नहीं':पप्पू यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरे सिपाही मुकदमे से डरने वाले नहीं है. किसी भी हाल में उनके नेताओं पर हुए केस को वापस लेना होगा. अन्यथा व लंबी लड़ाई तक लड़ने को तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री के समक्ष एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित मजदूर के परिवार के लिए न्याय मांगने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसको लेकर वह अपना विरोध दर्ज करते हैं.
"जाप नेता पर केस दर्ज किया गया तो क्या लगता है हम चुप बैठने वाले हैं. मजदूरों के परिवार के लिए इन लोगों ने मांग की थी, लेकिन इन लोगों के ऊपर केस दर्ज किया गया. एसडीओ साहब केस वापल लें नहीं तो आर-पार की लड़ाई होगी. जनप्रतिनिधि को लगातार टार्गेट किया जा रहा है. 15 महीनों से मजदूर को भुगतान नहीं हुआ है, उसे भी पूरा किया जाए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
संभव मदद पहुंचाने की मांग:बता दें कि पिछले दिनों 2 सितंबर को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में साइक्लोन हादसा हो गया था. इसमें तीन मजदूर झुलस गए थे. इस हादसे में एक मजदूर अशोक पासवान की मौत हो गई थी. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. इस मामले को लेकर सोमवार को दूसरी बार पप्पू यादव बंजारी पहुंचे. सरकार से मृतक मजदूर अशोक पासवान के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने की मांग की.
जाप नेता सहित 500 अज्ञात पर केस दर्जः बंजारी के डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की साइक्लोन हादसे में मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था. फैक्ट्री गेट के सामने ही ग्रामीणों ने मजदूर के शव के साथ प्रदर्शन किया था. इसी मामले में स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्थानीय जाप नेता तोराब नियाजी सहित दस जनप्रतिनिधियों तथा 500 अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया था.