रोहतास: जिले के कोचस इलाके के बसई पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार पंचायत सचिव सुरेंद्र चौधरी की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि एक बारात से लौटने के क्रम में सुरेंद्र चौधरी की कार सामने से आ रही दूसरी कार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में घायल सभी लोगों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है.