सासाराम: रोहतास में डेहरी प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह की कुर्सी खतरे में है. पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रखंड की 12 पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति पुरुषोत्तम त्रिवेदी सहित उप प्रमुख और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी को अपने पत्र की प्रति सौंप दी है. अधिकारियों ने संवैधानिक दायरे में कार्यवाही की बात कही है.
प्रमुख के कार्यों से असंतुष्ट हैं सदस्यः बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र सौंपने के बाद भैसहां पंचायत दक्षिणी के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि वे सभी प्रखंड प्रमुख के कार्यों से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमुख द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को प्रताड़ित किया जाता है. उनके द्वारा योजना अपलोड नहीं की जाती, साथ ही किसी के योजना को हटा देते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि प्रमुख अपनी पंचायत में अतिरिक्त काम करा देते हैं जबकि अन्य पंचायतों में आवश्यक काम भी नहीं होते हैं.
डेहरी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, लगाये प्रताड़ना के आरोप - डेहरी प्रखंड प्रमुख
Dehri Block pramukh रोहतास के डेहरी प्रखंड प्रमुख संजीव सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. पंचायत समिति के 12 सदस्यों का लिखित अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को दिया गया है. जिस समय अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जा रहा था तब 9 सदस्य उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि संवैधानिक प्रावधान के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Jan 5, 2024, 8:03 PM IST
समय पर बैठक नहीं बुलाने का आरोपः जमुहार की पंचायत समिति सदस्य कुसुम देवी ने कहा कि पंचायत समिति के सामान्य बैठक समय पर नहीं हो रही है. आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन में हस्तक्षेप करते हैं. योजनाओं के चयन में पक्षपात करने का भी आरोप लगाया. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पंचायत राज अधिनियम 44 (3) 2006 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मत विभाजन करने के लिए विशेष बैठक आहूत करने का आग्रह किया है. अधिनियम के मुताबिक 2 वर्ष पूरा होने के बाद दायित्व निर्वहन में अक्षमता पर पद से हटाया जा सकता है.
"प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति के 12 सदस्यों का लिखित अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. 9 सदस्य उपस्थित होकर प्रस्ताव पत्र दिए हैं. इस संबंध में विभागीय व संवैधानिक प्रावधान के अनुसार अग्रेतर कार्यवाही संवैधानिक दायरे में की जाएगी."- पुरुषोत्तम त्रिवेदी, बीडीओ, डिहरी रोहतास
इसे भी पढ़ेंः नवादा में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, समन्वय नहीं बैठने का आरोप