रोहतास:बिहार के रोहतास में गुरुवार को सड़क हादसे में झारखंड के पलामू के रहने वाले एआईएसएफ के कार्यकर्ता की दर्दनाक मौत हो गई (Palamu AISF Student Leader Died). मृतक की पहचान छात्र नेता सुजीत पांडे उर्फ विदेशी पांडे के रूप में हुई है. जो पलामू में युवा छात्र नेता के रूप में काफी चर्चित थे. घटना रोहतास जिले के शिवसागर इलाके में हुई है.
ये भी पढ़ें- भाकपा नेता को शराबी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाना परिसर में तोड़ा दम, बचाने भी नहीं आए पुलिसवाले
सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास घोरघट में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पलामू के रहने वाले थे मृतक: बता दें कि मृतक सुजीत कुमार पांडे झारखंड के पलामू के रहने वाले थे और एआईएसएफ के छात्र नेता थे. उनके साथ पलामू के ही रहने वाले बिट्टू कुमार और राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना: मृतक की पहचान डाल्टेनगंज थाना के बाहरलोटा गांव निवासी सुजीत कुमार पांडे के रूप में हुई है. पुलिस की माने तो मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जबकि दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है और परिजन भी सासाराम पहुंच रहे हैं.