रोहतास: एक तरफ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से रिश्तों में कड़वाहट है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान से सिख श्रद्धालु जागृति यात्रा को लेकर रोहतास पहुंचे हैं. यह यात्रा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाला गया है.
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान के ननकाना साहिब से एक सिख समुदाय ने जागृति यात्रा को निकाला है. यह समुदाय जागृति यात्रा को लेकर सासाराम पहुंचा है. यहां से पटना स्थित गुरुद्वारा साहिब जाएगा. वहां सीएम नीतीश कुमार स्वागत करेंगे.
जागृति यात्रा लेकर पहुंचे सिख श्रद्धालु 'पूरे भारत में भ्रमण करना है'
जागृति यात्रा में शामिल सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि 1 अगस्त से यह जागृति यात्रा निकाला गया है. गुरु नानक देव के 550वें जयंती के मौके पर इसे निकाला गया है. पूरे भारत में भ्रमण करना है. यह यात्रा पाकिस्तान सरकार, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अमृतसर और भारत सरकार के सहयोग से निकाला गया है. 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी यह खत्म हो जाएगा.
पाकिस्तानी सिख श्रद्धालु का बयान 'भारत आकर अच्छा लगा'
वहीं, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में हालत के बारे में पूछे गए सवाल पर पाकिस्तानी सिख श्रद्धालुओं ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर पाकिस्तान में सब कुछ सामान्य है. हम यहां दर्शन करने आए हैं. भारत आकर बहुत अच्छा लगा.