रोहतास: किसानों को हमेशा मौसम की मार झेलनी पड़ती है. जिले में बिन मौसम बारिश से किसानों के धान की फसल काफी बर्बाद हो गया है. इससे किसान मायूस हो गए हैं. आसमान से बरसी इस आफत के बाद किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जिले में तीन दिनों तक लगातार बारिश ने किसानों के धान के फसल को काफी क्षति पहुंचाया है. खेतों में लगे धान के पौधों के साथ-साथ खलिहान में रखे धान के बोझे भी इस बारिश में बर्बाद हो गए हैं. इससे जिले के किसान काफी मायूस हो गए हैं. इस हालात में किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इससे उनकी क्षति की भरपाई हो सके.
'मुआवजा मिलनी चाहिए'
किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. खेतों में धान की फसल पक कर तैयार था. लेकिन बारिश की वजह से पूरा खेत जलमग्न हो गया. इससे धान की फसल को काटना मुश्किल हो गया है. खेतों में अब रबी फसल की भी बुवाई करना संभव नहीं है. खेतों में लगे पानी को सूखने में भी कई दिन लग जाएंगे. इससे काफी नुकसान हुआ है. सरकार से मुआवजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 30 साल पर पोस्टर वार : गिद्ध और कबूतर में बंटा बिहार
60 फीसदी धान हो गए बर्बाद
बता दें कि इस बारिश से जिले के करीब 60 फीसदी तक करीब धान बार्बद हो चुका है. हालांकि कृषि विभाग के तरफ से अब तक बर्बाद हुए धान का आकलन नहीं किया गया है. किसानों के अनुसार जिले में 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती हुई है. वहीं, बर्बाद हुए फसलों से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.