बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: खलिहान में लगी आग, आठ एकड़ का धान जलकर राख - खेलिहान में आग लगने से धान जलकर राख

जिले में एक किसान के खलिहान में आग लगने से आठ एकड़ धान के बोझे जलकर राख हो गए. हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना के बाद किसानों के सामने पशु चारे का संकट खड़ा हो गया है.

cgb
nbgbn

By

Published : Nov 23, 2020, 9:14 AM IST

रोहतास: जिले के दावथ थाना क्षेत्र के धवई गांव के एक किसान के खलिहान में आग लगने से उसे काफी नुकसान हुआ है. आठ एकड़ खेत का धान का जलकर राख हो गया है. इसी के साथ घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

आग की लपटें देख दौड़े लोग
घटना का पता तब चला जब खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने खलिहान में धुंआ और आग की लपटें देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. अफरा-तफरी में अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही एएसआई बृज किशोर पाण्डेय पुलिस बल और अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:पटना नगर निगम की बड़ी लापरवाही, 'कोरोना योद्धाओं' को बिना हथियार मैदान में उतारा!

भाारी नुकसान से मुश्किल में किसान
अगलगी की इस घटना में जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक खलिहान में रखे आठ एकड़ खेत के धान के बोझे जलकर राख हो गए. इस मामले में अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं किसान हंसलाल सिंह का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

पशु चारे की आई मुसीबत
थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें शुरू कर दीं. तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इतनी देर में रखी फसल जल गई. इस हादसे के बाद किसान परिवार के सामने खाने और पशु चारे की मुसीबत आ गई है. इससे परिवार सदमे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details