बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपरिहार्य कारणों से बरना पंचायत में पैक्स का चुनाव हुआ स्थगित - पैक्स चुनाव रद्द

प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव आलोक ने बताया कि बरना पंचायत का पैक्स चुनाव प्राथमिक कृषि साख समितियों के निर्वाचन अपरिहार्य के कारण चुनाव स्थागित कर दिया गया है.

PACS election postponed in Barna Panchayat
PACS election postponed in Barna Panchayat

By

Published : Feb 11, 2021, 10:28 AM IST

रोहतास (राजपुर): बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेशानुसार जिले के राजपुर प्रखंड के बरना पंचायत का पैक्स की चुनाव रद्द हो गया है. जिसको लेकर उम्मीदवारों में मायूसी छा गई. वहीं, बीडीओ सौरव आलोक का कहना है कि पैक्स चुनाव प्राथमिक कृषि साख समितियों के निर्वाचन अपरिहार्य के कारण चुनाव स्थागित कर दिया गया है.

उमंग और उत्साह के साथ उम्मीदवारों द्वारा अध्यक्ष पद और सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल किया गया था. उसके बाद सभी उम्मीदवारों ने अपना चुनाव चिन्ह भी प्राप्त कर लिया था. उम्मीदवारों अपने चुनावी रण में जीत हासिल करने के लिए अपनी चुनाव चिन्ह को प्रचार प्रसार में भी लग गए थे. लेकिन इनकी चुनावी रण का प्रचार-प्रसार करना पूरी मेहनत विफल हो गया.

यह भी पढ़ें -'मिशन बंगाल' के लिए बिहार बीजेपी नेताओं की टीम पश्चिम बंगाल रवाना

पैक्स का चुनाव हुआ स्थगित
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सौरभ आलोक ने बताया कि 299 प्राधिकार की संख्या 77 और 78 दिनांक 11 जनवरी 2021 के अनुलग्नक संख्या 3 के आधार पर अपरिहार्य कारणों से 9 जिलों की प्राथमिक कृषि साख समिति के चुनाव को स्थगित किया गया है. जिसमें पैक्सरोहतास का बरना पंचायत भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details