रोहतास:प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) पर ईटीवी भारत वैसे बिहारी शख्सियत से आपको रू-ब-रू कराने जा रहा है जो अपने टैलेंट के बल पर विदेशों में भी कामयाबी का झंडा गाड़कर बेहतर मुकाम पर है और बिहार उनके रोम रोम में बसा हुआ है. बिहार के डेहरी की रहने वाली सिद्धि अग्रवाल इन दिनों अमेरिका के मिशिगन स्टेट में रहती हैं. पढ़ाई भी उन्होंने डेहरी के मॉडल स्कूल डालमिया नगर से ही की और आज वे अमेरिका के मिशिगन स्टेट में आटोमोटिव कंपनी में कंसलटेंट की नौकरी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
सिद्धि अग्रवाल का कहना है कि बिहार और रोहतास जिला उनके हृदय में बसा हुआ है. वो बिहार को बहुत मिस करती हैं. खासकर अपने इलाके के खानपान बहुत याद आता है. जब भी वह इंडिया आती हैं, तो अपने माता पिता निर्मला मारोडिया और विनोद मारोडिया से मिलने डेहरी जरूर आती हैं. सिद्धि अग्रवाल कहती हैं कि दुनिया में कहीं भी रहे, लेकिन उनका मन उनके प्रदेश और देश में ही रहता है.
तस्वीरों में दिखने वाली यह स्निग्धा अग्रवाल है. दरअसल, मूल रूप से डेहरी की रहने वाली स्निग्धा बांग्लादेश में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी में कंट्री हेड है. 12वीं तक की पढ़ाई डेहरी के मॉडल स्कूल से करने के बाद नई दिल्ली के बड़े संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और उसके बाद बांग्लादेश में अभी 4 से 5 फैक्ट्रियों को संचालित कर रही हैं.