बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: क्रीड़ा भारती की तरफ से 17 नवंबर को होगा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ज्ञान परीक्षा - क्रीड़ा भारती की तरफ से ऑनलाइन ज्ञान परीक्षा

आरएसएस की अनुषांगिक इकाई क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित प्रथम श्रेणी में बाजी मारने वाले छात्रों को एक लाख दूसरे स्थान पर आने वाले को पच्चास हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को ग्यारह हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

17 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ज्ञान परीक्षा

By

Published : Nov 12, 2019, 8:04 AM IST

रोहतास:17 नवंबर से आरएसएस की अनुषांगिक इकाई संगठन क्रीड़ा भारती की छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के उद्देश्य से ऑन लाईन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसी को लेकर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने निजी विद्यालयों में प्रबंधन के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी और इसके लिए सहयोग मांगा.

ऑनलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षा
दरअसल कीड़ा भारती दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि देश में पहली बार क्रीड़ा भारती की ओर से खेल संबंधी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें 30 मिनट में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना है.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राज का बयान

12-25 वर्ष तक के छात्र ले सकते हैं भाग
आरएसएस की अनुषांगिक इकाई क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित प्रथम श्रेणी में बाजी मारने वाले छात्रों को एक लाख, दूसरे स्थान पर आने वाले को पच्चास हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को ग्यारह हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही बताया गया कि आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. इसमें 12 वर्ष से 25 वर्ष तक के उम्र का कोई भी छात्र भाग ले सकता है. इसका मकसद छात्रों में मानसिक और बौद्धिक विकास करना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details