बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: लगातार बारिश बनी मुसीबत, दीवार गिरने से महिला व बच्ची की मौत - falling of mud wall in rohtas

रोहतास (Rohtas) में लगातार हो रही बारिश लोगों पर आफत बन कर टूट रही है. जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से एक महिला समते बच्ची की मौत
मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से एक महिला समते बच्ची की मौत

By

Published : Jun 18, 2021, 9:29 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले मे लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. खासकर गरीब तबके के लोगों पर बारिश कहर बनकर टूट रही है.

ताजा मामला जिले के संझौली इलाके का हैं. यहां मिट्टी की दीवार गिरने से एक महिला की दबकर दर्दनाक मौतहो गई. घटना संझौली प्रखंड के बसौरा गांव (Basaura Village) की है.

ये भी पढ़ें-बांका: सब्जी तोड़ने गई महिला की वज्रपात से मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

मिट्टी की दीवार गिरने से हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण बसौरा गांव में कच्चा मकान गिरने से इसके मलबे में दबकर महेंद्र सिंह की पत्नी बैजयंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला इस मकान में अपने मवेशियों की देखरेख के लिए आई थी, तभी यह हादसा हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग महिला को संझौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये लेकिन पहले ही उसकी हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-Patna News: मोकामा में गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत

सरकार से मुआवजे की मांग
घटना के बाद संझौली प्रखंड की उप प्रमुख मधु उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की. वहीं, दूसरी घटना जिले के बड्डी ओपी इलाके की है जहां केवतारी गांव में एक घर का मिट्टी से बनी दीवार गिर जाने से 60 साल की दादी तथा 8 साल की पोती दब गई.

इस हादसे में पोती रिंकी कुमारी की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाने के कारण यह परिवार किसी तरह से मिट्टी का आशियाना बना कर गुजारा कर रहा था.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: दीवार गिरने से 2 बच्चों की दबकर मौत, जामुन तोड़ रहे थे बच्चे

लगातार बारिश बनी मुसीबत
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. इसके मलबे में दादी और पोती दब गईं. जिसमे पोती की मौत हो गई. वहीं 60 वर्षीय दादी मोतिझारी कुंवर को लोगों ने आनन-फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रिंकी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना: बारिश की पानी से भरा गड्ढा, डूबने से एक की मौत

बरसात के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी
कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाना के तकिया में रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ी में रह रही 8 वर्षीय बच्ची की कच्चे दीवार गिर जाने से मौत हो गई थी. मृतक संजू कुमारी आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ती थी.

दो दिन से हो रही लगातार बारिश से कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी. बच्ची दीवार के बगल में खेल रही थी. इसी दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details