रोहतास:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरडीह पुल के पास है. जहां बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर
सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरडीह पुल के पास भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए वराणसी रेफर कर दिया गया है.
भीषण सड़क हादसा
मृतक करगहर प्रखंड के खराड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जो होली पर्व के दौरान अपने ससुराल सासाराम जा रहा था. तभी बरडीह पुल के पास ये हादसा हो गया. वहीं, इस हादसे में बाइक चला रहे भीकर साव की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर
डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम का माहौल छा गया है. वहीं, मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बाइक से दोनों शख्स ससुराल अपने गांव सासाराम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.