रोहतास: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना के संक्रमण से यहां पांचवीं व्यक्ति की मौत हो गई है. रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने कोविड-19 से मौत की पुष्टि की है.
रोहतास में कोरोना का कहर जारी, पांचवें मरीज की मौत - कोरोना वायरस के एक व्यक्ति की मौत
रोहतास जिले में कोरोना बहुत ही तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा है. जिले में लगातार पांचवी व्यक्ति की मौत हो गई है. डॉक्टर ने बताया कि मृत व्यक्ति को अन्य कई बिमारियां थी, जिसकी वजह से वह कोरोना महामारी के संक्रमण से जंग नहीं लड़ पाया.
मधुमेह बीमारी से पीड़ित
कोविड-19 से मृत व्यक्ति मल्टीपल डिजीज से ग्रसित था. यह व्यक्ति डिहरी इलाके के गांधी नगर का रहने वाला था, जो की पेशे से ठेकेदार था. रोहतास के सिविल सर्जन ने बताया कि मृत व्यक्ति 51 वर्ष का था. वह मधुमेह से पीड़ित था, इसके अलावा भी उसे अन्य कई बीमारियां थी.
कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार
कोरोना से संक्रमित होने पर व्यक्ति को जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसका निधन हो गया. सिविल सर्जन ने बताया कि त्वरित कार्रवाई दल के माध्यम से मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है.