रोहतास:बिहार के रोहतास में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत (One Person Died Due To Electrocution In Rohtas) हो गयी. वहीं उसे बचाने गई पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गयी. जिले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान हकारपुर गांव के रहने वाले पचास वर्षीय किसान शिवपूजन चंद्रवंशी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से SSB के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे, 4 की हालत गंभीर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पचास वर्षीय किसान शिवपूजन चंद्रवंशी चापाकल पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान चापाकल के ऊपर से गुजर रहा बिजली की तार अचानक टूट कर उनके शरीर पर गिर गया. करंट लगने से वह छटपटाने लगे. अपने पति को छटपटाते देख उनकी पत्नी धनावती देवी भी भागी-भागी किसान को बचने आ गईं. जहां महिला भी करंट की चपेट में आ गई.