रोहतासःबिहार के रोहतास (Rohtas) में एक मछली पालक की अपने ही तालाब में डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई. घटना अगरेर थाना क्षेत्र की है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह तालाब में मछलियों को दाना दे रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार PCC चीफ मदन मोहन झा के घर चोरी, गार्ड को भी नहीं लगी भनक
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय रामरूप सिंह अपने गांव में स्थित तालाब में मछलियों को दाना देने गए थे. बरसात के कारण तालाब के किनारे कीचड़ था, जिस कारण उनका पांव फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए. तालाब गहरा होने के कारण वे बाहर नहीं निकाल पाये. हादसे की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, वे तुरंत वहां पहुंचे और उसे बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. लोगों ने जब तक उसे तालाब से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.