रोहतास:बिहार के रोहतास में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें बाइक सवार की मौत (man died in road accident) घटनास्थल पर हो गई. इस बीच घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए और ट्रक को घेर लिया. जिसे देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग (villagers set fire to truck) लगा दी.
यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में कार सवार शिक्षिका की मौत, 4 बच्चों समेत 5 लोग घायल
बाइक पर दो लोग थे सवार:जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा भानस ओपी के डढाव के पास हुआ है. बाइक पर सवार दो लोग कहीं जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादस में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कटियारा गांव निवासी निकेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए कोचस सरकारी अस्पताल भेजा गया है. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.