रोहतास: नासरीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 6 से पुलिस ने छापेमारी कर गांजा और विक्रेता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नगर के वार्ड 6 से गुप्त सूचना मिली थी कि उस वार्ड में गांजे की बिक्री हो रही है. जिसके आलोक में गुप्त सूचना पर छापामारी की गई.
गांजे का पैकेट जब्त
गांजा बेचते हुए मौके पर उक्त वार्ड के अवधेश साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से छोटे-छोटे पुड़िया में पैक किया हुआ गांजा और खुला गांजा भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटे-बड़े 290 गांजे के पैकेट को जब्त किया गया है. जिसका वजन 400 ग्राम और खुला 750 ग्राम गांजा जब्त किया गया है.