रोहतास में पेड़ गिरने से शिक्षक के दोस्त की मौत रोहतासःबिहार के रोहतास में शादी समारोह में हादसा (Accident in marriage ceremony in Rohtas) हो गया. इस हादसे में समारोह में शामिल होने आए एक शख्स की मौत हो गई. घटना जिले के डालमियानगर इलाके की है. शिक्षक उमेश सिंह के बेटे का तिलक समारोह हो रहा था, इसी दौरान जामुन का पेड़ गिर पड़ा. जिसके नीचे दबने से शिक्षक के दोस्त की मौत हो गई. घटना के बाद से शादी के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.
यह भी पढ़ेंःChapra News: मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन की विदाई के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लोग
डालमियानगर की घटनाःघटना के संबंध में बताया जाता है कि डालमियानगर के रहने वाले पेशे से शिक्षक उमेश सिंह के बेटे का मंगलवार को तिलक समारोह हो रहा था. 4 अप्रैल को बारात जाने वाली थी. डालमियानगर के सीडब्ल्यू 13 नंबर क्वार्टर में खाना बनाने का काम हो रहा था. उमेश सिंह के दोस्त मृतक लालदेव सिंह, जो बगहा बिशनपुर बारुण के रहने वाले थे, वह भी अपने दोस्त के बेटे के तिलक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां खाना बन रहा था, वहीं पर बगल में एक जामुन के पेड़ के नीचे बैठकर अपनी बेटी से बात कर रहे थे. इसी दौरान पेड़ गिर पड़ा. जिसके नीचे वे दब गए.
इलाज के लिए जाने के दौरान मौतः आनन फानन में लोगों ने पेड़ को हटाकर उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची डालमिया नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक लालदेव सिंह की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, सभी अस्पताल पहुंचे. मृतक के दो बेटे वह तीन बेटियां हैं. दोनों बेटे बेंगलुरु में जॉब करते हैं.
"तिलक समारोह को लेकर खाना बन रहा था. उसी जगह मृतक लालदेव सिंह बैठे हुए थे. अचानक जामुन का पेड़ गिर गया, जिसने नीचे वे दब गए. आनन फानन में पेड़ को हटाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक लालदेव सिंह उमेश सिंह के दोस्त थे, जो तिलक समारोह में शिरकत करने आए थे."-मनीष कुमार, स्थानीय