बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पानी भरते ही धराशायी हुई नल जल की टंकी, 1 की मौत, 3 तीन घायल - falling of water tank in Rohtas

रोहतास जिले में रामनगर गांव में नल जल योजना निर्माण के कुछ ही दिन बाद पानी की टंकी धराशायी हो गई. जिसमें एक बुर्जुग की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गया.

Rohtas
पानी की टंकी

By

Published : Apr 2, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 9:42 PM IST

रोहतास:नोखा प्रखंड के रामनगर गांव में नल जल योजना के तहत लगे पानी की टंकी का ढांचा गिर जाने से बुर्जुग की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पानी की टंकी गिरने से बुर्जुग की मौत
बताया जाता है कि पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी की टंकी लगाई गई थी. आज उसमें जैसा ही पानी भरा जाने लगा, उसकी पूरा ढांचा धराशायी हो गया. वहीं, वाटर हेड के नीचे बैठे 60 वर्षीय कड़े लाल उसमें दब गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

पुलिस प्रशासन

पढ़ें:पटना जंक्शन पर कोरोना नियमों का नहीं हो रहा है पालन, यात्री बेखौफ, रेलवे प्रशासन सुस्त

घायलों का चल रहा इलाज
इसके अलावा तीन अन्य युवक जो पानी की टंकी पर चढ़कर पानी की स्थिति को देख रहे थे. इस दौरान तीनों घायल हो गए. घायल नीतीश कुमार, रंजन कुमार और मिस्टर कुमार को पीएचसी में भर्ती कराया गया.

ग्रामीण आक्रोश

पढ़ें:बोले पंचायती राज मंत्री- कई मुखिया, सरपंच पंचायत चुनाव लड़ने से रह सकते हैं वंचित

ग्रामीण नाराज
वहीं, घटनास्थल पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details