बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क हादसा में मौत के बाद शादी वाले घर में पसरा मातम - road accident in rohtas

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एसएआई नंद बिहारी सिंह की मौत हो गई है. वे रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले थे. नंद बिहारी सिंह पटना दीघा में एसएआई के पद पर कार्यरत थे. मौत की खबर से परिवार में मातम का माहौल है.

रोहतास
दीघा एसएआई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

By

Published : Dec 12, 2020, 10:17 AM IST

रोहतास:जिले के बिक्रमगंज व काराकाट थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में मृत व्यक्ति के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. मृत व्यक्ति की पहचान एसएआई नंद बिहारी सिंह के रूप में की गई है.

सड़क हादसे में एसएआई की मौत
शादी को लेकर दोनों परिवारों में खुशियां का माहौल था. तभी लड़के के घर से मौत की खबर सुनकर सारी खुशियां गम में तब्दील हो गयी. एसएआई नंद बिहारी सिंह शुक्रवार की सुबह बोलेरो से अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने घर से पटना जा रहे थे. इसी बीच एक ट्रक से भीषण टक्कर में नंद बिहारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौत की खबर सुनकर पसरा मातम
सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल नंद बिहारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं चालक और उनकी बेटी सुरक्षित बच गये. नंद बिहारी सिंह पटना दीघा में एसएआई के पद पर कार्यरत थे. मौत की घटना से परिवार में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details