रोहतास:बिहार के रोहतास में शुक्रवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर शादी में सम्मिलित होने जा रहे बारातियों से भरा ट्रैक्टर अचानक पलट गया (One Died after overturning tractor). इस हादसे में जहां एक बाराती की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में डिहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर, क्षतिग्रस्त हुआ मकान.. बाल-बाल बचे लोग
बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अकोढ़ी गोला सीमावर्ती क्षेत्र के अकोढ़ीगोला-गंगोली नहर के सर्विस रोड पर गोवर्धनपुर के नजदीक 25 बरातियों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया. जिससे ट्रैक्टर में सवार एक बराती की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी ले जाया गया है.