बिहार

bihar

Rohtas News: झारखण्डी मंदिर जा रही बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

By

Published : May 12, 2023, 9:42 PM IST

रोहतास में बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में एक बाराती की मौत हो गई. घटना जिले के अकोढ़ीगोला-गंगोली नहर के सर्विस रोड की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोहतास में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत
रोहतास में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत

रोहतास:बिहार के रोहतास में शुक्रवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर शादी में सम्मिलित होने जा रहे बारातियों से भरा ट्रैक्टर अचानक पलट गया (One Died after overturning tractor). इस हादसे में जहां एक बाराती की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में डिहरी के अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर, क्षतिग्रस्त हुआ मकान.. बाल-बाल बचे लोग

बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अकोढ़ी गोला सीमावर्ती क्षेत्र के अकोढ़ीगोला-गंगोली नहर के सर्विस रोड पर गोवर्धनपुर के नजदीक 25 बरातियों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया. जिससे ट्रैक्टर में सवार एक बराती की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी ले जाया गया है.

एक बाराती की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि देवरिया से बारात डेहरी के झारखण्डी मंदिर जा रही थी. बाराती ट्रैक्टर से जा रहे थे. इस क्रम में ट्रैक्टर जैसे ही अकोढ़ीगोला-गंगोली नहर पहुंचा, बेकाबू होकर पलट गया. जिससे मौके पर ही रामचेला राम (60 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बारात जा रहे अधेड़ की मौत की सूचना परिजनों को जैसे वे आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. सबका रो-रो कर हाल बेहाल है. सूचना पर पहुंची डेहरी सीओ अनामिका कुमारी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा का आश्वासन दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया है.

"बारातियों से भरी ट्रैक्टर पलटने के दौरान एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई है. अन्य घायलों को इलाज के लिए मंडे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उचित प्रावधान के अनुसार मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी."- अनामिका कुमारी, सीओ डेहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details