रोहतासः जिले के भानस ओपी में गोपालपुर मोड़ पर कार दुर्घटना में एक मतदानकर्मी की मौत हो गई. जबकि 4 मतदानकर्मी घायल हो गए. सभी घायल मतदानकर्मियों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
रोहतासः कार दुर्घटना में एक मतदानकर्मी की मौत, 4 घायल - varanasi
रोहतास में मतदान कराने जा रहे कर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल गए. घायलों का इलाज जारी है.
सड़क हादसे में घायल लोग
बताया जाता है कि 5 मतदानकर्मी अपनी निजी कार से डेहरी से दिनारा प्रखंड में योगदान करने जा रहे थे. इसी बीच कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक मतदानकर्मी राजवंश सिंह नामक शख्स की मौत हो गई. वहीं 4 मतदानकर्मी घायल हो गए. घायल मतदानकर्मियों में राजेंद्र शर्मा, राहुल सिंह, निषाद अहमद और अजमत हसन हैं.
हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.