रोहतास :बिहार के रोहतास में सड़क हादसा हो गया. धौडाढ़ ओपी क्षेत्र में फोर लेन पर ताराचण्डी के समीप सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना धौधाड़ ओपी थाने छेत्र की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
रोहतास में एक की मौत, पांच घायल :मृतक की पहचान चंदन यादव (32 साल) के रूप में की गई है. जो लाला मुहल्ला के सत्येन्द्र यादव का पुत्र बताया जाता है. जबकि घायलों में चंदन सिंह, मनीष कुमार, मंटू सिंह एवं मंजी सिंह शामिल हैं, ये सभी लाला मुहल्ला के ही रहने वाले हैं. जबकि एक अन्य घायल अमन गुप्ता डेहरी के पाली रोड का रहने वाला है. दुर्घटनाग्रस्त कार मनीष कुमार की है.
बनारस से लौटने के दौरान हुआ हादसा : बताया जाता है कार सवार सभी 6 युवक बनारस से डेहरी लौट रहे थे. इस क्रम में ताराचंडी मंदिर के समीप ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हैं. पुलिस के मुताबिक, डेहरी के लालापुर मुहल्ला से 6 दोस्त सोमवार सुबह बनारस गए थे. जहां से लौटने के क्रम में यह घटना घटी है.
''देर रात एक बजे दुर्घटना की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तबतक ट्रक चालक वहां से वाहन ले कर फरार हो गया था. घायलों को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में एक की मौत की सूचना है.''- जय राम शुक्ला, धौडाढ़ ओपी प्रभारी
मौत से पसरा मातम :बेटे की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है. परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है. वहीं घायलों के परिजन भी काफी परेशान हैं. क्योंकि इसमें से कुछ युवक की होलत चिंताजनक बनी हुई है.