बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक से बाइक की टक्कर, पिता की मौत, बेटा PMCH रेफर - अनियंत्रित ट्रक से टक्कर

मृतक के परिजन ने बताया कि पिता-पुत्र घर से दवा लेने के लिए निकले थे. वे लोग बाइक से बिक्रमगंज जा रहे थे. जहां रास्ते में ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया.

रोहतास

By

Published : Nov 21, 2019, 12:15 PM IST

रोहतासः जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. जिसमें पिता की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है. घटना बिक्रमगंज इलाके के बड़का गांव के नजदीक की है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली : घर में घुसकर महिला की गला रेत कर हत्या

पिता की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धनसोई निवासी केशव प्रसाद यादव अपने पुत्र विनोद कुमार के साथ बाइक से बिक्रमगंज जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों कि मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. बेटे को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

सड़क दुर्घटना में मौत

दवा खरीदने निलते थे घर से
मृतक के परिजन गर्जन सिंह ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र घर से दवा लेने के लिए निकले थे. वे लोग बाइक से बिक्रमगंज जा रहे थे. जहां रास्ते में ही ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. उन्होंने बताया कि बेटे की भी हालत गंभीर है. वो पीएमसीएच में जिंदगी से लड़ रहा है. उधर, घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details