बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ के बाद घर पर बच्चे का इंतजार करते रह गए परिजन, थाने से आई यह खबर - बच्चे का शव नदी में तैरता

घाट पर पूजा संपन्न होने के बाद पुलिस ने बच्चे का शव नदी में तैरता देखा. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में ले लिया. इधर मृतक के परिजन को जब काफी खोजबीन करने के बाद भी जब राहुल नहीं मिला तो वे पास के थाने में गए. जहां उन्हें इस घटना के बारे में पता चला

थाने से आई बच्चे की डूबने की खबर

By

Published : Nov 3, 2019, 3:05 PM IST

रोहतास: जिले में सोन नदी के छठ घाट पर एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान डेहरी के न्यू एरिया निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई. बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजनों के घर में कोहराम मच गया.

घर में इंतजार करते रह गए परिजन
घटना के बारे में मृतक के परिजन अशोक प्रसाद गुप्ता बताते है कि हमलोग अपने पूरे परिवार के साथ छठ मनाने सोन नदी स्थित शिवगंज घाट गए थे. इस दौरान राहुल हमलोगों से नजरें बचाते हुए नदी में जाकर नहाने लगा. जिस दौरान वह डूब गया. इघर पूजा संपन्न होने के काफी देर के बाद भी जब वह नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. जिसके बाद हमें थाने में घटना का पता चला.

मृतक के परिजन

पुलिस नें बरामद किया शव
बताया जाता है कि घाट पर पूजा संपन्न होने के बाद पुलिस ने बच्चे का शव नदी में तैरता देखा. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में ले लिया. इधर मृतक के परिजन को जब काफी खोजबीन करने के बाद भी जब राहुल नहीं मिला तो वे पास के थाने में गए. जहां उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details