बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में यात्री बस से 500 जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार - Cartridges recovered from bus

पंचायत चुनाव से पहले रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी संख्या में कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में बड़ी साजिश नाकाम
रोहतास में बड़ी साजिश नाकाम

By

Published : Sep 17, 2021, 10:26 PM IST

रोहतास:बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले मेंपंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) से पहले पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. रोहतास पुलिस (Rohtas Police) ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के क्रम में सासाराम से पटना (Patna) जाने वाली एक यात्री बस से भारी संख्या में कारतूस बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार (Arrested) किया है. पूरा मामला बिक्रमगंज इलाके का है.

ये भी पढ़ें:लूट की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान यह सफलता हाथ लगी है. बस से कारतूस बरामद होने से पुलिस सकते में पड़ गयी. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्ष को नियमित वाहन चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में बीती रात बिक्रमगंज इलाके के तेन्दुनी चौक पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग लगाया गया था.

देखें ये वीडियो

इसी दौरान पटना से सासाराम जाने वाली एक यात्री बस को चेकिंग के लिये रोका गया. बस रुकते ही उसमें से एक यात्री उतरकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. शख्स की तलाशी लेने पर उसके बैग से पांच सौ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कारतूस जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि बरामद कारतूस में प्वाइंट 315 के तीन सौ और प्वाइंट 32 के दो सौ कारतूस मिले हैं. गिरफ्तार शख्स का नाम मोहम्मद मुस्ताक है. जो बख्तियारपुर पटना का रहने वाला है. वह गुरुवार को ही सासाराम आया था. जहां से कारतूस लेकर पटना जा रहा था. पुलिस के पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों के नाम का भी खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:JAP नेता गोली मारने के मामले में 4 गिरफ्तार, जानिए आखिर क्यों छोटे भाई ने रची थी हत्या की साजिश..

ABOUT THE AUTHOR

...view details