रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती (Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) के अवसर पर सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाली गई. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत विधिक जागरूकता अभियान में रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार (Rohtas District Legal Services Authority) द्वारा यह प्रभात फेरी निकाली गई. लोक अदालत से जुड़े न्यायिक कर्मियों के अलावा कई न्यायिक पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के सिविल कोर्ट से यह प्रभात फेरी निकलकर, पुरानी जीटी रोड होते हुए विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. इस दौरान महात्मा गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए गए. रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा. बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का शिविर लगेगा जिसमे विभिन्न तरह के वादों का निपटारा हो सकेगा. महात्मा गांधी की जयंती पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. कोविड वैक्सीनेशन का मेगा कैम्प का भी आयोजन किया गया है
ये भी पढ़ें-24 घंटे की बारिश ने बिगाड़ी मुजफ्फरपुर की सूरत, जलजमाव से पानी में डूबे कई इलाके
बताते चलें कि देश आज महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजधाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. आज के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन मनाया जाता है. इस अवसर पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी इस अवसर पर राजधाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्त्वय पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेगा. पीएम ने आगे ट्वीट किया, गांधी जयंती पर मैं आदरणीय बापू को नमन करता हूं. उनके महान सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं जो लाखों लोगों में मजबूती प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: पानी-पानी हुआ गांधी का शहर, लगातार बारिश ने बिगाड़ी सूरत
ये भी पढ़ें-आजादी के 75 साल : स्वतंत्रता की कहानी में सेवाग्राम आश्रम का अहम योगदान