बिहार

bihar

बिजली विभाग की लापरवाही, तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Feb 7, 2020, 10:06 PM IST

रोहतास में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

rohtas
rohtas

रोहतासःजिले के संझौली प्रखंड में बिजली विभाग की लापरवाही बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 11 हजार वाल्ट के तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

करंट लगने से बुजुर्गकी मौत
गौरतलब है कि बुजुर्ग अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था. तभी बिजली के खंबे पर 11 हजार वाल्ट का तार लटक रहा था. जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई.
वहीं, मृतक के परिवार वालों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग के इंजीनियर और एसडीओ को दी गई. उसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही के कारण तार को दुरुस्त नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिजली विभाग की लापरवाही
वहीं, इस घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मियों की ओर से ही लापरवाही की गई थी. जिससे बुजुर्ग की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details