बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेलर-बोलेरो की टक्कर में वृद्ध की मौत, दो जख्मी - NH-2

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सासाराम (बिहार) से आई बोलेरो सड़क किनारे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में बोलेरो सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

road accident
road accident

By

Published : Jan 2, 2021, 3:31 PM IST

चंदौली/रोहतास:सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित नौबतपुर चेकपोस्ट के समीप NH-2 पर ट्रेलर और बोलेरो में टक्कर हो गई. शुक्रवार रात हुई दुर्घटना में बोलेरो सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना से नाराज लोगों ने ट्रेलर चालक की पिटाई कर दी. पुलिस ने चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

अनियंत्रित बोलेरो ट्रेलर से भिड़ी
बिहार के सासाराम निवासी धर्म सिंह (60) अपने पौत्र विकास सिंह (28) और चंदन सिंह (30) के साथ चंदौली की तरफ आए थे. शुक्रवार की देर शाम सभी बोलेरो से सासाराम लौट रहे थे. अभी बोलेरो नौबतपुर चेकपोस्ट के समीप पहुंची थी कि तेज रफ्तार बोलेरो अचानक सड़क किनारे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई.

लोगों ने ट्रक चालक को पीटा
घटना स्थल पर लोगों ने ट्रेलर चालक अंबुज को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक अंबुज को छुड़ाया और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायल विकास और चंदन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details