बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर पटना से लेकर सासाराम तक खलबली, वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. जिसे लेकर प्रशासन कई बार अभियान भी चला चुका है. लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

rohtas
rohtas

By

Published : Feb 1, 2020, 9:00 PM IST

रोहतासःसासाराम में लगातार हो रहे अवैध खनन की शिकायत विभागों तक पहुंची थी. इसके मद्देनजर गृह विभाग, खनन विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव शनिवार को यहां पहुंचे. खनन क्षेत्र का जाजया लिया. जिसके बाद जिले के तमाम विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

सासाराम स्थित खनन क्षेत्र

जारी है अवैध खनन
गौरतलब है कि जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिसे लेकर प्रशासन कई बार अभियान भी चला चुका है. इस दौरान कई हाईवा और जेसीबी भी जब्त किए गए हैं. लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. खनन क्षेत्र में वरीय अधिकारियों के दौरे में मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

कब तक लगेगा अवैध खनन पर रोक
बता दें कि गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी खनन विभाग के प्रधान सचिव हरजीत कौर और पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार के साथ-साथ डीएम पंकज दीक्षित और एसपी सत्यवीर सिंह और डीएफओ भी मौजूद थे. अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या वरीय अधिकारियों के दौरे के बाद अवैध खनन पर रोक लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details